माध्यमिक विद्यालयों में संचालित हो रही हैं प्री-बोर्ड परीक्षाएं
इंदिरा गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज में परीक्षा देते छात्र एवं छात्राएं

प्रयागराज गौरव।जिले के राजकीय,सहायता प्राप्त माध्यमिक व वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 तक की प्रीबोर्ड परीक्षाएं प्रारम्भ हैं।वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा नवमी व ग्यारहवीं कक्षा की भी परीक्षा सोमवार तक पूरा करा लेनें का आदेश है।इसके बाद 02फरवरी से 09 फरवरी के मध्य बाह्य प्रयोगात्मक परीक्षाएँ भी कराया जाना है।इसके अतिरिक्त जनवरी माह के अंत तक सभी कक्षाओं के प्रीबोर्ड परीक्षा के अंक भी बोर्ड की साइट पर अपलोड करना होगा।इस संबंध मे इंदिरा गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज लालाकापुरा के प्रधानाचार्य मनोज पाण्डेय का कहना है कि हर बार की अपेक्षा छात्रों को कम समय मिल पाया,इसके बावजूद भी समय से सेलेबस खत्म कर परीक्षाएं संचालित कराई जा रही है।आशा है इस वर्ष छात्र अन्य वर्षों की अपेक्षा बोर्ड परीक्षा में और अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।