प्रयागराज में डिजिटल क्रॉप सर्वे को मिली रफ्तार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने बहादुरपुर ब्लॉक में किया निरीक्षण
अमित पाण्डेय

प्रयागराज। जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे अभियान तेज़ी पकड़ चुका है। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले इस सर्वे के तहत खेत-खेत जाकर किसानों की फसल और भूमि का डेटा डिजिटल रूप में एकत्र किया जा रहा है। सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने बहादुरपुर ब्लॉक में सर्वे की प्रगति का निरीक्षण किया।
प्रयागराज में डिजिटल क्रॉप सर्वे अभियान को समयबद्ध और सौ प्रतिशत पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी लगातार क्षेत्रीय भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने विकासखंड बहादुरपुर पहुंचकर सर्वे की प्रगति और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों, पंचायत सचिवों और पंचायत सहायकों को निर्देश दिए कि 10 अक्टूबर तक विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूरी तरह संपन्न हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सर्वे राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है, जिसके माध्यम से किसानों की वास्तविक फसल स्थिति और भूमि विवरण का अद्यतन डिजिटल डेटा तैयार किया जा रहा है। यह डेटा भविष्य में कृषि योजनाओं और सरकारी नीतियों को अधिक प्रभावी, सटीक और पारदर्शी बनाने में उपयोगी साबित होगा।
समीक्षा के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचकर सर्वे की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वे टीमों से बातचीत करते हुए यह जाना कि कहीं नेटवर्क या तकनीकी बाधा के कारण कार्य में देरी तो नहीं हो रही है। उन्होंने टीमों को निर्देश दिया कि प्रत्येक खेत और फसल की सटीक जानकारी निर्धारित प्रारूप में दर्ज की जाए और समय पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।
निरीक्षण के दौरान रविशंकर द्विवेदी ने ग्राम पंचायत सचिवालय बजहा का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। सचिवालय की व्यवस्थाएँ सामान्य रूप से संतोषजनक पाई गईं, लेकिन उन्होंने कार्यालयीन अभिलेखों के डिजिटलीकरण और रिकॉर्ड संधारण में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सचिवालय ग्राम स्तर पर सुशासन का केंद्र बिंदु है, इसलिए इसकी कार्यप्रणाली पारदर्शी, व्यवस्थित और उत्तरदायी होनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने अमृत सरोवर और ओपन जिम जैसी योजनाओं का भी स्थलीय अवलोकन किया। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, हर घर नल योजना और अमृत सरोवर जैसी सभी सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से न केवल गांवों का समग्र विकास होगा, बल्कि जनता का भरोसा भी मजबूत होगा।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि मौर्य, ग्राम सचिव हेमंत सिंह, सर्वे टीम और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने बताया कि डिजिटल सर्वे के लिए गांवों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत सहायकों, लेखपालों और कृषि विभाग के कर्मचारियों की टीमें मिलकर खेत-खेत जाकर डेटा एकत्र कर रही हैं।
गौरतलब है कि रविशंकर द्विवेदी हाल के दिनों में शंकरगढ़, मऊआमा, कौड़िहार और प्रतापपुर विकासखंडों में भी भ्रमण कर चुके हैं, जहां उन्होंने सर्वे की प्रगति की समीक्षा की थी। 1 अक्टूबर से अब तक उन्होंने कई ग्राम पंचायतों में जाकर सर्वे प्रक्रिया का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया है।
द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे केवल एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि ग्रामीण कृषि व्यवस्था को सशक्त और डेटा आधारित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रयागराज जनपद ने जिलाधिकारी प्रयागराज के मार्गदर्शन में बीते एक सप्ताह में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है और जिले की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों की भूमि, फसल और क्षेत्रफल का विवरण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रही हैं। इससे योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को समय पर लाभ प्राप्त होगा।