डॉ. एस.एन. बसु पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरगंज में निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रयागराज संवाददाता

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के डॉ. एस.एन. बसु पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरगंज में गुरुवार को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रयागराज के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता रहे। उन्होंने बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की और कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बच्चे की शिक्षा आर्थिक अभाव के कारण बाधित न हो।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर प्रयागराज के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार जायसवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र कुमार मिश्र, नागेंद्र प्रसाद पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्या डॉ अर्चना सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षक घनश्याम मौर्य,कौशल किशोर, सुमित वैश्य, अनुज कुशवाहा, राजेश केसरवानी, अजय शर्मा, प्यारेलाल जायसवाल, रामानंद त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, जागृति पांडेय, विजय श्रीवास्तव, विजय पटेल एवं आनंद कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और निष्ठा के साथ शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल रहा। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक बनाते हैं।