गांधी जयंती पर विकास भवन में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त समाज का संकल्प

प्रयागराज। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को विकास भवन प्रयागराज में “सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान” और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायतों से एकत्र किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक से भरी गाड़ियों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स की ओर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। यह न केवल जल स्रोतों को प्रदूषित करता है बल्कि मानव और पशुधन के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। माइक्रोप्लास्टिक भोजन और पानी के जरिए शरीर में प्रवेश कर विभिन्न बीमारियों का कारण बनते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पशुधन भी प्लास्टिक प्रदूषण से प्रभावित होते हैं, जिससे दूध और अन्य उत्पादों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे प्लास्टिक के प्रयोग को छोड़कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास भवन में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह शपथ केवल औपचारिकता न रहकर लोगों तक पहुँचनी चाहिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आत्मसात करने का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान को गति देने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” पहल को भी प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं वृक्षारोपण कर इस अभियान का संदेश दिया और कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का साधन है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने का माध्यम भी है। उन्होंने इसे जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक, पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयोजन जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज रविशंकर द्विवेदी के तत्वावधान में किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरी निष्ठा से लागू किया जाएगा।
यह आयोजन “स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव” अभियान (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के समापन पर आयोजित किया गया। अभियान के दौरान जनपद में व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की गई। गांधी जयंती पर हुआ यह आयोजन स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में ठोस पहल साबित हुआ।