जीएस अकादमी में मेधावी छात्रों का सम्मान, अभिभावक- अध्यापक गोष्ठी आयोजित
प्रयागराज। जी एस अकादमी में गुरुवार को अध्यापक और अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिनमें आयुषी सिंह, आयुष मौर्या, रौनक तिवारी, सौम्या कुशवाहा, अनुकल्प पाण्डेय सहित अन्य छात्र शामिल थे।
गोष्ठी में प्रबंधक विनय कुमार सिंह, उप प्रबंधक नीतू सिंह, प्रधानाचार्य के. पी. तिवारी, उप प्रधानाचार्य विष्णु गोपाल पाण्डेय, अंजनी मिश्रा, जे पी तिवारी, जे पी त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, के पी सिंह, लक्ष्य शुक्ला, राजेश गिरी सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को भी प्रोत्साहित किया गया।
फोटो-जीएस अकादमी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते शिक्षकगण।