जीएस अकादमी में विश्वकर्मा पूजा व सुंदरकांड का हुआ आयोजन

फोटो -जी एस अकादमी में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक।
करछना। क्षेत्र के जीएस अकादमी में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक विनय कुमार सिंह और उप प्रबंधक नीतू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य के.पी. तिवारी, उप प्रधानाचार्य विष्णु गोपाल पांडेय समेत अंजनी मिश्रा , जे पी तिवारी , जे पी त्रिपाठी , राघवेंद्र सिंह , के पी सिंह , लक्ष्य शुक्ला , राजेश गिरी , प्रदीप सिंह , एस पी सिंह , राहुल सिंह राणा , विद्या कांत शर्मा , सीमा कुशवाहा , अर्चना निषाद , मनीषा निषाद , रिचा वर्मा , मंजू शुक्ला , जयंती पाण्डेय , अल्का त्रिपाठी , गरीमा जायसवाल , सुनीता सिंह , आकृति सिंह , प्रिया द्विवेदी , सुचिता , संजू त्रिपाठी , संजू मिश्रा , अंजली सिंह , कोमल सिंह , नीलू सिंह ने पूजन में भाग लिया और निर्माण व सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा से विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फोटो -जी एस अकादमी में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक।