अकोढ़ा में नवरात्रि पर हुआ भव्य भंडारा और जागरण, हजारों श्रद्धालु हुए सहभागी
ओम शंकर पाण्डेय

अकोढ़ा में नवरात्रि पर हुआ भव्य भंडारा और जागरण, हजारों श्रद्धालु हुए सहभागी
। नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ देशभर में मनाया जाता है। इसी कड़ी में कौंधियारा क्षेत्र के अकोढ़ा बाजार में भी इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। दस दिनों तक चले इस पर्व के दौरान जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई, पंडालों को आकर्षक सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी से संवारकर भक्तों को देवी भक्ति में सराबोर कर दिया गया।
बुधवार को नवमी के अवसर पर अकोढ़ा बाजार में नव दुर्गा पूजा कमेटी और जय हनुमान दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं बाजार में लगे मेले ने उत्सव का रंग और गाढ़ा कर दिया। महिलाएं मेले में जमकर खरीदारी करती नजर आईं जबकि बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूले और मनोरंजन साधनों का आनंद उठाया।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की थी जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से धार्मिक कार्यक्रम का आनंद ले सकें। भंडारे और मेले की समाप्ति के बाद रात करीब दस बजे भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में आए कलाकारों ने भक्ति गीतों और भजन-संकीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में शिव-पार्वती, माता काली, राधा-कृष्ण और गंगा जी की झांकियां निकाली गईं, जिन्हें देखकर लोगों ने जयकारे लगाए और उत्साह से झूम उठे। इन झांकियों की भव्यता और सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पूरे आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इसमें पवन कुमार केशरवानी, मनोज कुशवाहा, समर बहादुर सिंह, राम बाबू केशरवानी, रोहित सिंह, विशाल केशरवानी, इंद्रेश शुक्ला, अभिषेक केशरवानी समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। अकोढ़ा का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सहभागिता का संदेश भी देता नजर आया।