LIVE TVअपराधदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

लापता किशोर का शव तालाब के बगल झाड़ी में मिला,परिजनों ने किया चक्का जाम

24 घण्टे में कातिल को पकड़ लिया जाएगा-थानाध्यक्ष घूरपुर

प्रयागराज गौरव।पिछले तीन दिनों से लापता किशोर का शव हथिगन गाँव के पास तालाब के बगल झाड़ी में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।जानकारी मिलते ही घूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
यमुनानगर के हथिगन गाँव में गुरुवार की देर शाम साहिल(13)पुत्र होरी लाल भारतीया मां शिमला देवी से पूँछकर नमकीन खरीदने को गया।काफी समय बीत जाने के बाद जब साहिल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास खोजना सुरु किया।जब कुछ भी पता नहीं लगा तब रोते बिलखते कर्मा चौकी जा पहुँचे,और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
तीन भाइयों और एक बहन में तीसरे नंबर के बेटे साहिल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।साहिल कक्षा छह में पढ़ता था।उसकी मौत से मां शिमला रह रह के बेहोश हो रही थी। घटना की सूचना पाकर फारेंसिंक टीम भी पहुंच गयी।घूरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने रोक दिया।उन्होंने सड़क जाम कर दिया और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
घूरपुर थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए।पुलिस द्वारा यह आष्वासन मिलने पर की 24 घण्टे में कातिल को पकड़ लिया जाएगा इस बात पर परिजन वहां से हट गए।
परिजनों का आरोप है कि हथिगन गाँव से कर्मा पुलिस चौकी की दूरी महज दो किलोमीटर होने के बावजूद भी पुलिस ने गांव में पहुचने में दो घंटे से अधिक का समय लग दिया।अगर समय रहते पुलिस आ जाती तो मासूम की जान बच सकती थी।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक गुरुवार को 8 बजे अपने घर से कुछ सामान खरीदने गया और वापिस घर नही लौटा।इस मामले की खोजबीन चल रही है,जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्टर-शिवम वर्मा

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!