उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रयागराज के जिला कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न
शिक्षक भवन साउथ मलाका में जिला कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न

प्रयागराज गौरव।रविवार को जनपद के शिक्षक भवन साउथ मलाका में शिक्षकों ने अगले एक वर्ष के लिए सर्वसम्मत से अपने जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया,चुनाव हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रतापगढ़ के वरिष्ठ शिक्षक नेता और सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी रामचंद्र सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया था,इनके साथ प्रतापगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला मंत्री आलोक शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न कराने हेतु उपस्थित हुए जनपद के बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रत्येक पद पर एक-एक नामांकन किया नामांकन के बाद चुनाव अधिकारी महोदय ने नामांकन पत्रों की जांच की तथा चुनाव परिणाम घोषित किया आज के चुनाव में रणजीत पंडित इंटर कॉलेज नैनी के राम प्रकाश पांडे जिला अध्यक्ष, केपी जयसवाल इंटर कॉलेज के जगदीश प्रसाद जिला मंत्री,कर्नलगंज इंटर कॉलेज के रविंद्र कुमार त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, महर्षि कृष्ण इंटर कॉलेज हंडिया के उमाशंकर यादव आय व्यय निरीक्षक निर्विरोध निर्वाचित हुये। इसी के साथ डॉ जयप्रकाश शर्मा,सविता मिश्रा,एबादुर रहमान ,गिरिजेश तिवारी,राम किशन,मरियम वसीम, राजेश यादव,बृजेंद्र नाथ राय ,वेद प्रकाश भगत, इंद्रदेव पांडे ,उमेश खरे और उमेश कुमार दुबे को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया संयुक्त मंत्री के पदों पर बृजेश कुमार यादव,योगेंद्र सिंह,श्वेता दुबे, पीयूष कुमार सिंह ,सतीश तिवारी, चांदीराम ,राघवेंद्र प्रताप सिंह ,राजेंद्र यादव, संजय कुमार,विनय कुमार सिंह,सुधीर कुमार मिश्रा, चंद्रमणि शुक्ला ने निर्वाचित घोषित किए गए इसी के साथ जिला कार्यकारिणी के लिए नामवर पांडेय,लक्ष्मीकांत शुक्ला,कुवर अनुपम सिंह, गिरजा शंकर पांडे ,अशोक कुमार सिंह,गंगा प्रसाद पांडे, दिनेश चंद शुक्ला,सैयद ताहिर हुसैन , मृत्युंजय पांडे ,उमेश प्रताप सिंह,रवि सिंह,चंद्र प्रकाश शुक्ला,जीत लाल सरोज,मनोज कुमार दुबे, देवेंद्र श्रीवास्तव,चंद्रा देवी और शरद यादव को निर्वाचित घोषित किया गया निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मंडली मंत्री प्रयागराज अनुज कुमार पांडे ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया उक्त अवसर पर अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने एकमत से शिक्षक हित में कार्य करने हेतु निर्वाचित पदाधिकारियों से कहा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राम प्रकाश पांडे ने सभी का धन्यवाद किया उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी ,मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शुक्ला, मंडली मंत्री अनुज कुमार पांडे ,सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अनय प्रताप सिंह,डॉक्टर सुयोग पांडे ,संजीव तिवारी ,कौशलेश प्रसाद तिवारी , महेंद्र तिवारी,महेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी को बधाई दी।