मेजा रोड में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा
बड़ी संख्या में संघ,भाजपा व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

प्रयागराज गौरव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति यमुनापार प्रयागराज के द्वारा मेजारोड बाजार में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गाजे बाजे के साथ हजारों लोग सम्मिलित हुए। भगवाधारी एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के उद्घोष करते हुए मिर्जापुर मार्ग पर मेजा रोड में पहुंची तो जमकर आतिशबाजी भी हुई। इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम और हनुमान जी की झांकी देख लोग रोमांचित हो गए। सभी लोग नाचते गाते हुए मेजा रोड पुलिस चौकी पहुंचे वहां से कोहरा घाट रोड पर भी शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक भी मौजूद रहे।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम का नेतृत्व कर रहे एसके तिवारी व शंकर देव त्रिपाठी एडवोकेट के साथ सैकड़ों लोगों ने शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभा यात्रा का इतना विशाल आयोजन जमुना पार की धरती पर पहले नहीं हुआ था।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ,भाजपा व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के जिला संघ चालक सुरेंद्र नारायण पांडेय,जिला कार्यवाह महेंद्र, जमुनापार आरएसएस के प्रचारक आलोक ,भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, विजय शंकर पांडे, महामंत्री राम भवन,उपाध्यक्ष यश के तिवारी,कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकरदेव त्रिपाठी प्रांत संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद एस. के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी प्रयागराज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।