LIVE TVधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

कुखुड़ी गाँव से पाटलेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई विशाल शोभायात्रा

गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रयागराज गौरव।रविवार को कौंधियारा विकासखंड के कुकुढ़ी ग्राम सभा से 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में गाजे बाजे घोड़े के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। पिछले कई वर्षों से शिक्षा जगत में अतुलनीय कार्य कर रहे व समाज को जागरूक कर रहे प्रदीप दुबे ने बताया की 500 वर्षों के बाद प्रभू राम टेंट से निकलकर नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहें हैं जो हम सब सनातनियों के लिए गर्व की बात है और उसी के उपलक्ष्य में यह शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इस शोभा यात्रा में प्रदीप दुबे के साथ साथ वर्तमान ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधान सहित हजाओं की संख्या में बड़े, बूढ़े, महिलाएं व बच्चे शामिल थे। शोभा यात्रा ग्राम देवी मां काली के चबूतरे से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम सभा में भ्रमण किया गया व ग्राम सभा में जितने भी मंदिर थे सभी मंदिरों में अक्षत, जल व पुष्प अर्पित किया गया तथा प्रभू राम से समस्त जन मानस के कल्याण की कामना की गई।दुबे जी ने कहा की हम प्रभू राम से समस्त धर्म, जाति, संप्रदाय के कल्याण की कामना करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना की आपसी सौहार्द व भाई चारा बना रहे। साथ ही साथ यह भी प्रार्थना की कई की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी को भी स्वस्थ रखें क्योंकि इनके प्रयास से ही आज हम सब को यह दिन देखने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।।कार्यक्रम में आयोजक प्रांशु भारतीया,अम्बिका तिवारी,अखिलेश शुक्ल,अतुल पाण्डेय,दुर्गेश मिश्र,सत्यम शुक्ल, कृपाशंकर शुक्ल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!