LIVE TVदेशधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जगह-जगह शोभायात्रा और सुंदरकांड के साथ किया गया भंडारे का आयोजन

सुंदरकांड पाठ से राममय हुआ कौंधियारा

  • प्रयागराज गौरव।अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को कौंधियारा क्षेत्र में उत्सव सा माहौल रहा।सभी बाजारों में रामनामी झंडे,पोस्टर व बैनर छाए रहे।धार्मिक आयोजनों के मध्य जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।देर सायं मंदिर रोशनी से जगमगाते नजर आए।
    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में कीर्तन,भजन और भंडारे का आयोजन किया गया।कई जगहों पर स्वयंसेवियों द्वारा एलईडी टीवी पर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।अलग-अलग मंदिरों में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।इसके अलावा बड़ी संख्या में निजी मंदिरों में भी समाज और परिवारों के द्वारा पूजा पाठ और कीर्तन भजन का आयोजन किया गया है।
    ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र केब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए नेतृत्व में कौंधियारा बाजार में शोभायात्रा निकाला गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात कौंधियारा थाना मंदिर तक भव्य रामरथ शोभायात्रा निकाला गया।पूरे विश्व में जहां अयोध्या में राममंदिर के पुनर्स्थापना के अवसर पर रामभक्त हर्षोल्लास से सराबोर है,वहीं कौंधियारा कस्बे के लोगों ने सामूहिक रूप से मनमोहक राम रथयात्रा की झांकी निकालकर कौंधियारा बाजार में स्थित शिव मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन करके प्रसाद वितरण कर अपनी खुशी जाहिर की।इस अवसर पर पं० बुद्धिनाथ शुक्ला,शोभनाथ शुक्ल,कौंधियारा में झांकी निकालते स्थानीय लोगराजदुलार शुक्ल,बृजेश द्विवेदी,अधिवक्ता कृष्णानन्द शुक्ल,अभिमन्यु सिंह,मंगला शुक्ल,लालचंद शुक्ल,संतोष मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर ओझा,राजू केशरवानी,अजय भारतीया,राजू शुक्ल,अंबिका पंडित,बृजेश आदिवासी,रामबाबू विश्वकर्मा,रामबालक साहू , सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।
    कौंधियारा के सेहरा में श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कृषक उत्थान सेवा समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अरुन तिवारीसेहरा गाँव मे भंडारे का आयोजन करते स्थानीय लोग,पिंटू केशरवानी,विजय सिंह ,बलदेव ,विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
    अकोढ़ा बाजार में ग्राम प्रधान मनोज कुशवाहा, समाजसेवी समर बहादुर सिंह,अधिवक्ता रवि प्रकाश सिंह,समाजसेवी राहुल सिंहअकोढ़ा में जेसीबी द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया,रोहित सिंह,शैलेश कुमार के नेतृत्व में शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया गया।पिपरहटा गाँव मे राहुल तिवारी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में एलईडी टीवी लगाकर ग्रामीणों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया गया।
    प्राचीन शिव मंदिर कुकुढ़ी में कीर्तन भजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन प्रदीप दुबेकुखुड़ी गाँव मे दिनभर चला भंडारा,हरिशंकर सिंह,रामेंद्र प्रताप,शिवेद्र सिंह,राजन,गुड्डू,शिवानंद,प्रतीक भारतीया आदि द्वारा किया गया।गौरा गाँव के शिव मंदिर में भजन कीर्तन के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी विमल पाण्डेयगौरा गाँव मे भजन कीर्तन करते ग्रामीण,प्रधान गौरा गुलाब गौड़, विपिन मिश्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
  • इसी क्रम में कौंधियारा के सोभऊ का पूरा गांव सोभऊ का पूरा में मानस पाठ करते लोग में सुबह से ही मानस पाठ का आयोजन किया गया जिसमें राजू मिश्र,गोरेलाल मिश्र,रामानुज मिश्र,शुभम मिश्रा,कुलदीप मिश्रा,आशीष मिश्रा,प्रमोद पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
  • क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द में ग्राम प्रधान शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में राम लला की शोभा यात्रा निकाली गयी।बड़गोहना खुर्द में निकाली गई झांकी
  • गवई जीवन में राम का प्रेम कितना गहरा है यह जारी गाँवजारी गाँव में भजन कीर्तन करती स्थानीय महिलाएं में देखने को मिला।हर टोले में महिलाएं ढोलक निकाल कर अपने आंगन और चौबारे में राम के भजन गाने बैठ गई।भीषण ठंड में भी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लोग एकजुट दिखे कच्चे घरों और कपड़े की अंगनाइयों से ढोलक की थाप सब ने सुनी तो पुराने दिनों को याद हो आई, जब गांव में महिलाएं उत्सव के समय किसी सार्वजनिक स्थानीय घर में संगीत के लिए बैठती थी।सोमवार के दिन महिलाओं की स्वर लहरी सोहर,भजन,पारंपरिक गीतों से भरी गूंजती रही।
Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!