LIVE TVधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर घर पूजे गए श्रीराम,जगह जगह सुंदरकांड और भंडारे का हुआ आयोजन

राम भक्ति में डूबा लोट्स अपार्टमेंट

प्रयागराज गौरव।अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रयागराज में विभिन्न स्थानों पर दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।जिलेभर में राम भक्तों ने भजन,शोभायात्रा,भंडारों का आयोजन किया।वहीं मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना,भजन-कीर्तन,सफाई अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर मंदिरों को फूलों एवं लड़ियों से सजाया गया।इसी कड़ी में प्रयागराज के लोट्स अपार्टमेंट लोट्स अपार्टमेंट में कार्यक्रम के दौरान में सोमवार को अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम भक्तों ने सुंदरकांड का आयोजन किया।
नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा किए गए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,लक्ष्मण व शबरीराम लक्ष्मण शबरी के वेश में नन्हे मुन्हे बच्चे पर एक लघु नाटक ने सभी का मन मोह लिया।
इसके साथ ही सभी स्थानीय महिलाओं ने एक साथ मिलकर लोट्स परिसर के चारों ओर दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से स्मृति राय,आशा वर्मा,सोनिया अग्रवाल,साबिया,ऋचा मित्तल,सरिता,रश्मि सिंह,अमिता पाण्डेय,तुलिका रस्तोगी,अनुप्रिया कुशवाहा,अंकिता अग्रवाल,अभिलाषा सहित लोट्स परिवार की सभी महिलाओं दीप जलाकर प्रभु के आगमन पर जश्न मनाती महिलाएंऔऱ बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में प्रस्तुत किया गया राम मंदिर का मॉडल-
प्रयागराज के सिविल लाइंस में राम भक्तों,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से सराबोर नजर आए। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने शहर में श्रीराम की शोभायात्रा निकाली।भक्त श्रीराम के भजनों पर गाती,नाचती,झूमती नजर आईं।उधर किन्नर समाजसिविल लाइंस में कार्यक्रम के दौरान किन्नर समाज की महिलाएं भी राम की भक्ति में डूबे नजर आए,आम जनों में उनसे आशिर्वाद लेने और उनके साथ सेल्फी खिंचने की होड़ रही।क्षेत्र में जगह जगह बड़ी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया गया।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!