LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
Trending

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर घर पूजे गए श्रीराम,बाल कलाकारों ने निकाली चौकी

प्रयागराज गौरव।क्षेत्र के कौंधियारा गाँव में ग्रामीणों द्वारा श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हजारो की संख्या में बाल कलाकारों से सुशोभित एकौनी अस्पताल हनुमान जी की मंदिर से कौंधियारा बाजार होते हुए कौंधियारा थाना के मंदिर तक शोभा यात्रा निकालने के उपरांत शोभा यात्रा का समापन बुद्धिनाथ शुक्ल के घर के पास निर्मित प्राचीन शिव मंदिर पर सुन्दरकाण्ड और भजन के साथ समापन कर प्रसाद वितरण किया गया।बाल कलाकारों के उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित हजारो की संख्या में भक्तगणों ने जय श्रीराम के जयकारो के साथ राममय भक्तिभाव में लीन रहे,कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में थानाध्यक्ष कौंधियारा ने प्रमुख भूमिका निभाई।शोभा यात्रा में शामिल प्रबुद्ध जनो में राजदुलार शुक्ल , मंगला प्रसाद शुक्ल लाल चंद्र शुक्ल,राजकुमार शुक्ल, नारायण प्रसाद,बिन्नू,कृष्णानन्द शुक्ल,अभिमन्यु सिंह, नीलू श्रीवास्तव,अजय कुमार,शिव शंकर ओझा,हरीश शुक्ल,राजभान सिंह गुड्डू मिश्रा, जीवेश मिश्रा,रामायण मिश्रा,संतोष मिश्रा, उदित नारायण,रवि शुक्ल,अभिमान सिंह, बिनोद कुमार केशरवानी, कृपाशंकर शुक्ल, हीरामणि मिश्रा, बाल्मीक मिश्रा, बृजेश द्धिवेदी व् आसपास के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!