प्रयागराज मेला क्षेत्र में कैंसर स्क्रीनिंग व् जन- जागरूकता शिविर का शुभारम्भ

प्रयागराज गौरव।प्रयागराज संगम माघ मेला क्षेत्र में अनिकेत स्माइल फाउंडेशन-जसरा प्रयागराज और सामाजिक विकाश सेवा समिति श्रृंगवेरपुर प्रयागराज द्वारा प्रतिदिन कैंसर जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा इसके माध्यम से मेले में आने वाले लोंगो को कैंसर जैसी भयावह बीमारी के प्रति जागरूक किया जायेगा कि कैसे कैंसर से बचा जाये साथ ही समय रहते इसका इलाज हो सके एवं इस बिमारी पर विजय प्राप्त किया जा सके।अनिकेत स्माइल फाउंडेशन का कैंसर स्क्रीनिंग व् जन-जागरूकता शिविर मेले में सेक्टर-५,श्री कृष्ण मार्ग,ओल्ड जी टी मार्ग पर स्थित है यहाँ पर सभी लोग कैंसर स्क्रीनिंग,जाँच व इसके इलाज सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।अनिकेत स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अखिलेश द्विवेदी
ने एक उद्देश्य के साथ यहाँ पर शिविर का आयोजन किया है कि प्रयाग कि पावन धरती पर धर्म-कर्म व् स्नान के साथ आप सबको कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके।कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ देव कुमार यादव,सहायक आचार्य,स्वरुप रानी नेहरु हॉस्पिटल प्रयागराज ने बताया कि हम कैंसर के रोग कि पहचान के लिए स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन करेंगे इस कैंप में कोई भी आ करके जाँच व् इलाज से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।सोमवार को शिविर शुभारम्भ विधिपूर्वक भूमिपूजन के साथ किया गया।इस शिविर के उद्देश्य को सफल बनाने हेतु सभी से सहयोग कि अपेक्षा की गयी।कार्यक्रम के दौरान डॉ राम सिंह (चिकित्साधिकारी,माघ मेला हॉस्पिटल),अनिल मिश्र,डॉ एकता चतुर्वेदी, बंदना यादव व् अन्य लोग उपस्थित रहे।