LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़
डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को देगा नई दिशा-राकेश यादव
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को मिलेगी मदद

प्रयागराज गौरव।कौंधियारा विकास खंड के अन्तर्गत गौरा गाँव मे लक्ष्य डिजिटल लाइब्रेरी का मंगलवार को शुभारंभ किया गया।लाइब्रेरी का उद्घाटन संरक्षक राकेश यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त विद्यार्थियों के स्वअध्ययन हेतु एक बेहतरीन संस्थान है।जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं कम व्यय में इस सुनहरे अवसर का अवश्य लाभ उठा सकेंगे।।डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को एक नई दिशा देने में मुख्य भूमिका निभाएगी,साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा,इसके अतिरिक्त परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को ई लाइब्रेरी से कॉफी सहायता मिलेगी।