LIVE TVप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

देश का युवा ही प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा – डॉ. संगम मिश्र

रत्यौरा कोरांव में आयोजित युवा महोत्सव में भारी संख्या मे अंन्य राज्यों से आए युवाओं को संबोधित किया

प्रयागराज गौरव।बुधवार को यमुनापार के रत्यौरा कोरांव में आयोजित युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डाँ. संगम मिश्र ने प्रयाग युवा कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश और प्रयागराज के मेधावी युवाओं में वो अपार शक्ति,सामर्थ्य और प्रतिभा है,जिसके सामने पूरा विश्व नतमस्तक है।यही युवा रामराज्ययुवा रामराज्य के सपने को साकार करेंगे के सपने को साकार करेंगे,जिस ओर देश का युवा चल दे पूरा माहौल बदल सकता है।डॉ मिश्र ने आगे कहा कि युवा शक्ति ही 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।भारत देश युवाओं का देश है, जिसमें 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है।डाँ. संगम मिश्र ने युवा महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों सदस्यों को युवाओं को एक जुट करने में अहम् भूमिका की सराहना की और देश के लिए कुछ करने हेतु उत्साहित किया।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश के मेधावी युवाओं के शक्ति और सामर्थ्य के आगें पूरा विश्व नतमस्तक है साथ ही देश कें युवाओं से रामराज्य पुनर्स्थापित करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम को किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री राजन श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।आयोजक पूर्व प्रमुख कोरांव राम अवध कुशवाहा व संयोजक अमरेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।आभार अध्यक्ष आशाराम ने व्यक्त किया।इस अवसर पर शांति पांडेय ,सूर्य मणि कुशवाहा,दुर्गा सिंह,दिनेश चौधरी आदि के साथ भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम ने युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।युवा महोत्सव विगत 9 वर्षों से आयोजित हो रहा है।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!