LIVE TVअपराधप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

तिरंगा यात्रा के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत

प्रयागराज गौरव।शुक्रवार की देर शाम नैनी के मडकैनी,मडोका उपरहार निवासी आदर्श(20) पुत्र ओमप्रकाश गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में शुक्रवार को शामिल हुआ था, यात्रा जैसे ही डभाव सनई का पूरा मार्ग पर पहुंची तो एक दुकान में सब चाय पीने के लिए रुके उसे दौरान आदर्श स्टील की पाइप में लगा झंडा लिए डीजे के ऊपर बैठा हुआ था,अचानक झंडे का पाइप ऊपर के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया।यह देखते ही डीजे के ऊपर बैठे लोगों में भगदड़ मच गई, और लोग आनंद-फानन में भागते हुए उसे स्वरूप रानी अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि उसी दौरान रास्ते में ही आदर्श ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी जैसे ही उसके घर वालों को मिली घर में मातम का माहौल छा गया।मिली जानकारी के अनुसार पांच भाई बहन में वह तीसरे नम्बर का था।बाइक मिस्त्री का काम करके अपना घर चलाता था।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!