LIVE TVप्रयागराज

आई आई टी एम कॉलेज में ध्वजारोहण एवं सद्भावना तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

सर्व हिताय के तहत शुक्रवार को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। पूरे देश में देशभक्ति की धूम देखने को मिली।जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के बलिदानियों को याद किया गया वहीं कुछ ऐसा ही नजारा प्रयागराज के जॉर्जटाउन में देखने को मिला, जहां पर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।शहर के प्रतिष्ठित संस्थान प्रयागराज जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आईआईटीएम कॉलेज में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न करते हुए तिरंगा सद्भावना यात्रा निकाली गई,जो की आईआईटीएम कॉलेज से होकर कोऑपरेटिव चौराहा ,केपी कॉलेज, मेडिकल चौराहे होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क में श्री चंद्रशेखर जी के चरणों में संपन्न हुआ।इस अवसर पर आईआईटीएम कॉलेज के प्रबंधक एवं ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सुनील कुमार तिवारी ने बताया सर्व सुखाए सर्वाहिताय के तहत सर्वधर्मों को लेकर 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया और संविधान के बारे में चर्चा किया गया,साथ ही उपस्थित जन समूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश देते हुए सभी उपस्थित जनों से राष्ट्र की प्रगति में समर्पित भाव से योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी सुनील कुमार तिवारी ,नागेंद्र मणि त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, विकास सिंह, राहुल सिंह, अलीम कौसर, रोशन तिवारी, रईस कौसर, इमरान हाशमी, शकील अहमद, नजीबुल्लाह, युसूफ अहमद,भानु सिंह ,उत्कर्ष मिश्रा, आयुष तिवारी , एवं ऋषभ तिवारी आदि सर्व धर्म के लोग उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा सफल बनाया और अपने विचार व्यक्त किया।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!