गरीब जरूरतमंद की सेवा कर काफी सुकून मिलता है-एडवोकेट सुभाष तिवारी
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज गौरव।सोमवार को क्षेत्र के डा. मंजू वर्मा आदर्श विद्यालय जोकनई में कल्याणी,शौर्य,आर्य के संयोजक अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुभाष तिवारी की ओर से कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे झूम उठे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में करछना एसडीएम जागृति अवस्थी ने जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण किया।उन्होंने कहा कि गरीब असहाय लोगों को कंबल देने से एक अलग ही अनुभूति होती है।इस तरह से गाँव देहात में स्वयंसेवियों द्वारा शिविर लगाकर कंबल वितरण का आयोजन करवाना सराहनीय है।जरूरतमंद लोगो ने कंबल पाकर खुश हो उठे।स्वक्षता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छ और सुंदर समाज की रचना के लिए गावों में कई कार्यक्रम चला रखी है।हम सभी को उस कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का काम करना होगा।सभी लोग एकजुट होकर स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।गरीब,असहाय लोगो ने समाजसेवी सुभाष तिवारी द्वारा दिए गए कंबल को लेकर आभार प्रकट किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कई वर्षों से क्षेत्र में लगातार कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजन के लिए ग्रामीणों ने समाजसेवी सुभाष तिवारी की जमकर प्रशंसा भी की।सर्द भरी ठंड में गरीबों व असहायों को रात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गरीबों व असहायों को कम्बल देकर ठंड में राहत देने का काम किया गया है।इसके लिए अलग अलग गांवों के 500 से अधिक लोगों को कम्बल देने का कार्य किया गया है।कार्यक्रम के दौरान दर्जनों पत्रकारों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान एसीपी कौंधियारा विवेक यादव,डा देवेंद्र त्रिपाठी,प्रबंधक अजीत सिंह,डा आभा त्रिपाठी,राजेश तिवारी,प्रबंधक राजेन्द्र तिवारी, दीपक पाण्डेय,थानाध्यक्ष सी पी सिंह,नन्हे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।