गजरूप सिंह इण्टर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रयागराज गौरव।सोमवार को गजरूप सिंह इण्टर कॉलेज धरवारा में विद्यालयीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ,जिसमे कब्बडी सीनियर वर्ग में कक्षा 11 एवं जूनियर वर्ग में कक्षा 9 के छात्र विजयी रहे।खोखो सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की बालिका एवं जूनियर वर्ग में कक्षा 9 की बालिका विजेता रही।रस्साकशी सीनियर वर्ग में कक्षा 12 के छात्र एवं जूनियर वर्ग में कक्षा10 की बालिका विजयी रही। दूसरे दिन की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत नारायण पाण्डेय ने कहा कि खेलों से बच्चों का पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास होता है।हर क्षेत्र के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा खेल का मैदान ही सीखता है।खेलकूद प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के निर्णायक प्रवक्ता प्रमोद जायसवाल रहें,जबकि कार्यक्रम का संचालन उमेश तिवारी एवं शिवप्रकाश सिंह ने किया।कार्यक्रम में पुष्पेंद्र सिंह,राकेश शुक्ल,गौरव सिंह, प्रेमचंद,विजय प्रताप सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।