मिशन निपुण लक्ष्य को लेकर शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

प्रयागराज गौरव। विकासखंड चाका पिपिरसा के कम्पोजिट विद्यालय में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में निपुण मिशन के अंतर्गत बच्चो को पढ़ने, लिखने के लिए जरूरी विविध आयामों के सफल क्रियान्वयन पर शिक्षक संकुल गोष्ठी का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरण कमलों पर दीप प्रज्जवलित करते हुए मुख्य अतिथि ए० आर०पी० शशिकांत सिंह द्वारा किया गया। शिक्षिका गुंजन श्रीवास्तव ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से सभी शिक्षकों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षिका डाली श्रीवास्तव द्वारा टंग ट्वीस्टर गतिविधि कराई गई जो कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। इस शिक्षक संगोष्ठी में प्रा० विद्यालय जमोली, बलापुर द्वितीय, चंपतपुर , और हरिहरपुर के नवाचारी शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु विचार विमर्श एवं आगामी रणनीति एवं अकादमी बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर संगोष्ठी में आये हुए शिक्षक -शिक्षिकाओं के द्वारा मिशन निपुण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती गुंजन श्रीवास्तव द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया और कक्षा 1 से 3 तक के निपुण छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री और मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती बलजीत कौर ने किया। उपस्थित शिक्षकों में अर्शिया, रईस, अनिल कुमार, शकुंतला शुक्ला, संतोष कुमार, गुलशन नवाज, शबनम बेगम आदि कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।