माघ मेले में विश्व आयुर्वेद मिशन शिविर का अपर मेला अधिकारी ने किया शुभारम्भ

प्रयागराज गौरव। जन स्वास्थ्य के लिए समर्पित संस्था विश्व आयुर्वेद मिशन के चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ सेक्टर 3, रामानंद मार्ग अ पर किया गया। अपर मेला अधिकारी डा विवेक चतुर्वेदी एवं विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रो.(डा.) जी एस तोमर ने आरोग्य देवता भगवान धन्वंतरि एवं महर्षि चरक के पूजन एवं हवन के साथ कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर डॉ निर्मला तोमर,डा भरत नायक, डा वी बी मिश्र,डा शांति चौधरी, डा अवनीश पाण्डेय,डा आशीष कुमार मौर्य, डा एम डी दुबे, डा कामता प्रसाद,डा अशोक प्रियदर्शी, डा पवन मिश्र, मुक्तेश मोहन शुक्ल, राजकुमार मिश्र, राजेंद्र सिंह एवं अनुराग अस्थाना मौजूद रहे।
डा तोमर ने बताया कि शिविर में हर विधा के स्पेशलिस्ट चिकित्सक निःशुल्क सेवा देंगे साथ ही नियमित योग अभ्यास भी कराया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ विष्णु बली मिश्र (गुदा रोग विशेषज्ञ), डॉ राज किशोर अग्रवाल (जनरल सर्जन), डॉ प्रीति त्रिपाठी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ एस एम सिंह (होम्योपैथ), डॉ जी पी शुक्ला (अस्थि रोग विशेषज्ञ) समयानुसार अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे ।