पहले युवा नौकरियां ढूंढने जाते थे,आज कंपनिया युवाओं की तलाश में गांव आ रहीं-अन्नू मिश्रा
गौहनिया स्थित डीडीयू जीकेवाई ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ रोजगार मेले का आयोजन,163 युवाओं को मिला रोजगार

प्रयागराज गौरव। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रयागराज की ओर से चार फरवरी को विकास खंड कौंधियारा अंतर्गत गौहानिया में सुनहरा भविष्य विकास समिति की ओर से संचालित डीडीयू जीकेआई ट्रेनिंग सेंटर परिसर में रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कौंधियारा अन्नू मिश्रा रही। उन्होंने 63 युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई दी। इस रोजगार मेले में कुल 163 लोगों को विभिन्न कंपनियों ने सेलेक्ट किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।अन्नू मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज समय बदल गया है। कल तक हमारे गांव के युवा बाहर नौकरियां ढूंढने जाते थे, आज कंपनिया नौकरियां देने के लिए यहां चलकर आई है। ये बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं और खासकर ग्रामीण लड़कियों को जिस तरह से रोजगार के लिए माता पिता एवम परिवार उत्साहित कर रहा है, वो काबिले तारीफ़ है। उन्होंने रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी युवक युवतियों को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार जताया। विशिष्ट अतिथि कमलेश मिश्रा ने कहा की रोजगार मेले का आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को अच्छे अवसर प्रदान करने का है। इस दौरान शांति विलास मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम मैनपावर, इनसाइट गोपाल मैनपावर सर्विस, भारतीय जीवन बीमा निगम, फ्लिपकार्ट, लावा, एप्पल मोबाइल, आरोहण फाइनेंस ग्लोबल लिमिटेड, एमटीटीसी लोहिया कॉर्प लिमिटेड, कानपुर समेत एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों के एचआर टीम ने इंटरव्यू लिया और नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान करीब 250 युवक युवतियों ने रोजगार मेले में सहभागिता की। इस दौरान सुनहरा भविष्य विकास समिति के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण द्विवेदी, सेंटर मैनेजर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, प्लेसमेंट आफिसर शिवांशु तिवारी, आनंद विश्वकर्मा, दृष्टि एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रोजेक्ट हेड राजीव शर्मा, पंचदेव यादव, राकेश सेन आदि ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई।