LIVE TVप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल सांइस कॉलेज में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

प्रयागराज गौरव।सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल सांइस,सड़वा खुर्द,रीवा रोड, प्रयागराज में लैंप लाइटिंग समारोह सृजन बाग सभागार में सम्पन्न हुआ। नव प्रवेशित बी0एस0सी0 नर्सिंग व ए0एन0एम0 छात्र छात्राओं ने अपने कार्य के प्रति समर्पित रहनें एवं बिना भेद भाव मरीजो की सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं फ्लोरेन्स नाइटिंगल की प्रतिमा पर पुष्पार्पण से हुआ। इस परम्परागत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ0 सुशील सिन्हासुशील सिन्हा उपस्थित रहे (अध्यक्ष, उ0प्र0 नर्सिंग होम एसोशिएसन, प्रयागराज) ने छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुये चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सिंग का उपयोग एवं आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुये फ्लोरेन्स नाइटिंगल के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई। इसके लिये आधुनिक तकनिकि एवं परम्परागत ज्ञान के तालमेल की आवश्यकता, टीम वर्क एवं कठिन परिश्रम के साथ मानवीय संवेदनाओ को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया।
माननीय चेयरमैन डॉ0 बी0 बी0 अग्रवाल ने शैक्षिक योग्यता एवं व्यसायिक शिक्षा के मूलभूत तत्वों को समझने की आवश्कता पर प्रकाश डाला। ताकि इसका अपने भविष्य के लिये उपयोग किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन निदेशक डॉ0 अभिजीत मोहिते, कोषाध्यक्ष सुश्री कनिका अग्रवाल के सम्बोधन से हुआ। उन्होने सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारियो को उनके कठिन परिश्रम एवं छात्रों के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुये भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्ररेणा दी। प्रधानाचार्या श्रीमति ऋतु तोबित ने सभी अतिथियो का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।गेस्ट ऑफ ऑनर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ हरेश प्रताप सिंह, डॉसबिता अग्रवाल,मुकेश मिश्रा सहित भूतपूर्व सदस्य डॉ राम जी मौर्या,केवी शाक्य,राजेन्द्र कुमार,निदेशक डॉ0 अभिजीत मोहिते,पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा अन्नू मिश्र, समाजसेवी कमलेश मिश्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!