साइकिल से 221 किलोमीटर रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचा रामभक्त

प्रयागराज गौरव।भिस्कुरी गाँव का एक राम भक्त साइकिल से भगवान रामलाल का दर्शन करने पहुंचा अयोध्या धाम। 22 जनवरी को जहां पूरे देश में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को ले कर जगह -जगह भजन ,कीर्तन ,भंडारा तथा जुलूस निकाला गया वहीं कौंधियारा क्षेत्र के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र स्वo सर्वजीत सिंह निवासी भिस्कुरी ने 221 किमी. साइकिल से अयोध्या पहुंच के भगवान राम का दर्शन कर सकुशल घर वापस आने से लोगो में चर्चा का विषय बना है। 19 जनवरी को सुबह 11 बजे अयोध्या को रवाना हुये सूरज सिंह ने बताया की यात्रा के दौरान दो जगह विश्राम करने के बाद पुनः यात्रा प्रारंभ कर 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच गया। वहीं तीन महीने पहले सूरज सिंह के बड़े भाई अनिरुद्ध प्रताप सिंह को एडीएम सिटी का पदभार दिया गया है। उन्हों ने कहा की 23 जनवरी को श्री राम का दर्शन कर पुनः साइकिल से घर के लिये निकल दिया और 27 जनवरी को घर पहुंच गया। घर वापसी के बाद गाँव के गणमान्य लोगो ने सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें गाँव के कई लोगो ने सम्मान कर मुझे भेंट प्रदान करते हुये आशीर्वाद प्रदान किया। सम्मान समारोह में कृष्ण देव द्विवेदी ,राम अनुग्रह तिवारी, राम मनी शुक्ला, सूर्य प्रताप सिंह ,पवन मिश्रा,निसार अहमद सिद्दीकी, डब्लू मिश्रा, गुलाब गौड़, विमल पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।