अच्छे संस्कार ग्रहण कर अपने जीवन को सफल व सुंदर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए-कमलेश मिश्र
गांधी शांति निकेतन इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

प्रयागराज गौरव। गांधी शांति निकेतन इंटर कालेज गौहनिया में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को विदाई दी। विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रास बिहारी यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के उपप्रबंधक कमलेश मिश्र उपस्थित रहे।
उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों को स्कूल में अच्छे संस्कार ग्रहण कर अपने जीवन को सफल व सुंदर बनाने का प्रयत्न करना चाहिए। बच्चे अच्छे संस्कार ग्रहण करने के बाद उसे देश को प्रगति के पथ पर आगे लाने के लिए प्रयोग करे ताकि हमारा देश प्रगति के पथ की ओर अग्रसर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से की गई।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कौधियारा अन्नू मिश्रा ने 12वीं के छात्रों के लिए सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे अपना एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर चले। इस प्रतिस्पर्धा के युग में वही छात्र अपनी उपस्थित दर्ज करवा सकता है जो कि प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करे। वे जिस क्षेत्र में भी जाए अपने स्कूल व माता पिता का नाम रोशन करे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।संचालन प्रभाकर शुक्ल ने किया।
इस मौके पर लाल मणि मिश्र,आशीष दुबे, जय प्रकाश मिश्र, सुधीर मिश्रा जितेंद्र सिंह,सुरेश कुमार, मो ओबैद,दुर्गेश शुक्ला अनेक अध्यापक मौजूद थे।