जसरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र की टीम द्वारा सभी जोड़ों को उपहार प्रदान किया गया

प्रयागराज गौरव। बुधवार को जसरा में ईश्वर दिन छेदीलाल इंटरमीडिएट कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चार दर्जन जोड़ों का हुआ विवाह। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम के द्वारा सभी जोड़ों को उपहार प्रदान किया गया।
विकासखंड जसरा व शंकरगढ़ के पचास जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के बाबू विश्वनाथ प्रसाद गुप्त सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी विवाहित जोड़ों को सरकारी फंड से उपहार व प्रमाण पत्र दिया गया।बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ संगम मिश्र टीम का नेतृत्व कर रहे एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज एवं प्रांत संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त शंकरदेव त्रिपाठी के द्वारा सभी जोड़ों को डॉ संगम मिश्र की ओर से उपहार स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान की गई। एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज एवं प्रांत संस्कृत प्रमुख सिंधु परिषद काशी प्रांत शंकर देव त्रिपाठी एडवोकेट एवं सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडे ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व प्रमाण पत्र प्रदान किया। तथा सरकारी निधि से दस हजार रूपए तक के चांदी के समान व घरेलू सामाग्री दिए गए। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम के द्वारा सभी लाभार्थियों को नकद धनराशि प्रदान कई। इस अवसर पर विकासखंड जसरा व शंकरगढ़ के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। विकासखंड जसरा के समाज कल्याण अधिकारी गुलजार सिंह ने बताया कि जसरा विकास खंड के 25 जोड़ों व विकास खंड शंकरगढ़ के 25 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि 35000 रुपए दुल्हन के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। जबकि दस हजार रुपए के सामान दिए गए हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी, खंड विकास अधिकारी जसरा अनीश अहमद, खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ राम विलास राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल वीडियो पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी, हरीराम त्रिपाठी, भोलानाथ शुक्ल,डा०योगेन्द्र सिंह,राजा बाबू पाठक, प्रधान संघ अध्यक्ष दारा सिंह पटेल, लेखाकार आनंद श्रीवास्तव,जितेंद्र गौड़,श्याम लाल तिवारी, राजेश शर्मा, मनोज प्रजापति,बृजेश बिन्द,वेद प्रकाश द्विवेदी,आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो