LIVE TVप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

यमुनापार में दलित,पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का हुआ आयोजन

इस बार 400 पार-डॉ संगम मिश्र

प्रयागराज गौरव।यमुनापार क्षेत्र के कोरांव विधानसभा के जोरवट ग्राम में आयोजित दलित पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. संगम मिश्र ने कहा कि मैं सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हूँ। डबल इंजन सरकार की कई योजनाओं ने सफलता के नए मानक गढ़े हैं,क्योंकि योजनाओं की सिर्फ घोषणा ही नहीं हुई,बल्कि उनके शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण के प्रयास भी किए जा रहे हैं। जनता का विश्वास जीतना तभी संभव हो पाया है। संबोधन के दौरान डॉ. संगम मिश्र ने कार्यकर्ताओं से ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ और ‘इस बार लक्ष्य 400 पार’ का नारा भी लगवाया।
डा. मिश्र ने सरकार की जनहित की योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना सहित अन्य मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी है।सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि दिलीप शुक्ल ने डॉ संगम मिश्र द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे दलित शोषित वंचितों के प्रति किये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कोई भी दलित शोषित वंचित अपने सुख-दुख में हमेशा डॉ. संगम मिश्र को याद करता है, तो डॉ संगम स्वयं उनके सुख-दुख में सदैव उपस्थित रहते हैं और यथाशक्ति सहायता प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक राजा राम चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में डॉ. संगम मिश्र द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की पूरे यमुनापार क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंपों में हजारों लोगों को आंखों का चश्मा एवं दवाइयां लगातार वितरित की जा रही हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस. के. तिवारी, संयोजक राजाराम चौधरी, जोरवट ग्राम प्रधान उमेश द्विवेदी, डॉ जितेंद्र सिंह चौहान, खीरी मंडल अध्यक्ष भाजपा श्याम केसरी, कोहड़ार मंडल अध्यक्ष भाजपा गोविंद प्रसाद मिश्र, दिलीप शुक्ल, अमरेश मिश्र, विजय प्रकाश बिंद, आकाश निषाद, सुरेश कोल अन्य सम्माननीय दलित ओबीसी वर्ग के हजारों लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!