LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के उपलक्ष्य पर दो करोड़ से ऊपर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर द्वारा की गई पुष्प वर्षा

प्रयागराज गौरव।माघ महीने की मौनी अमावस्या का हिन्दू धर्म मे एक विशेष महत्व होता है।इस दिन दूरदराज से श्रद्धालु लोग संगम नगरी प्रयागराज पहुंचते हैं और संगम में स्नान करते हैं।संगम की रेतीली जमीन पर माघ मेला चल रहा है।शुक्रवार को शाम 7 बजे तक 2 करोड़ अठारह लाख से ऊपर की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रयागराज संगम में स्नान करने पहुंचे लोगों के ऊपर प्रशासन की ओर से फूलों की वर्षा की गई।हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों इस दौरान संगम नगरी का दृश्य अलौकिक दिखाई दिया। हर तरफ लोगों का हुजूम दिखा। दूर-दूर से स्नान करने के लिए शुक्रवार रात से संगम नगरी लोग पहुंचे।
माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है। माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगो के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था रही। एडीजी जोन भानु भाष्कर, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, आईजी प्रेम कुमार गौतम, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, डीआईजी/एसएसपी माघ मेला डाॅ0 राजीव नारायण मिश्र, डीएम नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस मौनी अमावस्या के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मौनी अमावस्या का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र व स्नान घाटों पर पूरे दिन रह कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।प्रयागराज के संगम में लगे आस्था के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी की पावन धारा में पुण्य की डुबकी लगाई। महाकुम्भ 2025 के आयोजन के रिहर्सल के रूप में आयोजित किये जा रहे माघ मेले में योगी सरकार द्वारा की गई भव्य व्यवस्था के चलते माघ मेला मिनी कुम्भ का स्वरूप ले चुका है।भारी भीड़ को देखते हुए संगम में वाहनो के प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। नैनी में सोमेश्वर घाट के पास बांध रोड के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।पूरे दिन पुलिस के जवान,आर ए एफ,कमांडो,ड्रोन कैमरा,सीसीटीवी कैमरे से आने जाने वालों की निगरानी की गयी।कैमरे से निगरानी की गयीसंगम स्थल पर मां गंगा यमुना की महाआरती का आयोजन किया गया। संगम स्थल पर महाआरती का आयोजन प्रतिदिन होता है।

महाआरती का किया गया आयोजन
Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!