
प्रयागराज गौरव।ओरल कैंसर टेस्टिंग मशीन अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज एवं त्रिवेणी चिकित्सालय माघ मेला परिसर काली सड़क पुल नंबर 3 बांध के नीचे दिनांक – 15 /02 / 2024 समय प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक ओरल कैंसर मशीन के द्वारा निःशुल्क परीक्षण उपलब्ध रहेगा । यह मशीन बैंगलोर से एक दिन के लिए (15 /02 /2024) के लिए आ रही है सभी संत महात्माओं , कल्पवासियों ,मेला में लगे हुए कर्मचारी एवं कोई भी व्यक्ति त्रिवेणी चिकित्सालय में आकर निःशुल्क जांच करा सकता है निवेदक – डॉ.एकता चतुर्वेदी एवं डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी (संस्थापक ) एवं समस्त डॉक्टर पदाधिकारी अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज संपर्क सूत्र – 90 05345307