नम आंखों से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दी विदाई
श्रीमती इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज अकोढ़ा में विदाई समारोह आयोजित

प्रयागराज गौरव।मंगलवार को श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर अकोढ़ा में 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर विद्यालय में सुंदरकांड का आयोजन करके परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उपहार भेंट किए।विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाचार्य अमित पाण्डेय ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि मिलना व बिछड़ना जीवन की शाश्वत परिभाषा है,आगामी बोर्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत करके मेरिट में स्थान प्राप्त करें,साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के टिप्स भी दिए।परीक्षा प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद एवं आरती मौर्य ने परीक्षार्थियों को मंगल तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।छात्र-छात्राओं को कहा कि राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें। सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष शुक्ल ने किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास,कठिन परिश्रम,स्व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने छात्र छात्राओं को परीक्षा में धैर्य,लगन एवं मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया। विदाई के दौरान छात्र छात्राएं भावुक हो गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अकोढ़ा मनोज कुशवाहा,प्रकाश अरोरा,प्रभाकांत त्रिपाठी,कृष्णानन्द शुक्ल,पिंटू सिंह,शिवम वर्मा,दिवाकर पाल,शिवकैलाश भारतीय,सुशील सिंह,रामसुंदर शास्त्री,आर एस यादव, कृष्णकुमार दुबे,राजकुमार मिश्र,आशीष शुक्ल,अशोक कुशवाहा,गणेश शंकर शुक्ल,अमरेंद्र कुशवाहा,नागेश बिंद,अनुज प्रजापति,धीरेंद्र सिंह,इन्द्रबहादुर सिंह,सुभाष पाल,वीना उपाध्याय,प्रतिमा सिंह सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।