कैंसर की लड़ाई इच्छा शक्ति को मजबूत करके लड़ा जा सकता है-राजेन्द्र मिश्र बबुआन
अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क जांच की सुविधा

प्रयागराज गौरव।गुरुवार को अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज एवं त्रिवेणी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग परीक्षण का कार्यक्रम त्रिवेणी चिकित्सालय माघ मेला काली सड़क पुल नंबर 3 के पास डॉ एस पी सिंह प्राचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और राजेन्द्र मिश्र बबुआन प्रबंधक मोती लाल नेहरू पी.जी .कॉलेज कौंधियारा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उसके बाद अनिकेत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान डॉ एस.पी.सिंह ने बताया कि अनिकेत स्माइल फाउंडेशन जो कार्य कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय है,मोतीलाल नेहरू पीजी कॉलेज के प्रबंधक राजेन्द्र मिश्र बबुआन ने बताया कि कैंसर की लड़ाई इच्छा शक्ति को मजबूत करके लड़ा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडे ने अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि समाज के हित में ऐसे कार्य होते रहना चाहिए डॉ बी .एम.सिंगल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज ने बताया कि सभी को ओरल कैंसर की जांच आगे आकर करानी चाहिए,जिससे कैंसर की शुरुआत में पहचाना जा सके और समय रहते इसका इलाज किया जा सके।डॉक्टर देव कुमार यादव कैंसर रोग विशेषज्ञ,मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज ने कैंसर की बारीकियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।अनिकेत स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस ओरल कैंसर की निःशुल्क जांच अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा रखा गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ ए.के. तिवारी,डॉ रावेन्द्र सिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ राम सिंह,डॉ वरुण पात्रा प्रभारी त्रिवेणी चिकित्सालय माघ मेला सचिव अनिल कुमार मिश्रा,डॉ एकता चतुर्वेदी प्रबंध निदेशिका,वंदना यादव,शिव प्रसाद गिरी,विनय कुमार पांडेय कड़ा धाम कौशांबी अध्यक्ष गंगा गोमती,राजीव शुक्ला सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।जिसमें लगभग 50 लोगों का ओरल कैंसर परीक्षण किया गया।
मुंबई से आई ओरल डिटेक्शन टीम कंपनी संसकान,अजीत विजय दुराफे,राजू जगताप,मीरा जी आदि उपस्थित रहकर जांच किया।