विदाई कार्यक्रम छात्राओं के भविष्य के लिए एक नई शुरुआत है-प्रभाकांत त्रिपाठी

प्रयागराज गौरव।शुक्रवार को क्षेत्र के बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कर्मा कौंधियारा में कक्षा 11 की छात्राओं नें कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई दी।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए अतिथियों ने पुष्प अर्चन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल में चार चांद लगा दिया। इस दौरान प्रिंसिपल सबा खान ने मिस फेयरवेल 2024 का खिताब के लिए फिजा बानो को चुना।जूनियर्स और सीनियर्स ने कॉलेज के बीते दिनों को भी साझा किया।
विदाई समारोह में विद्यालय के प्रबंधक प्रभा कांत तिवारी ने कहा कि यह विदाई नहीं बल्कि छात्रों की भविष्य के लिए एक नई शुरुआत हो रही है। यह विद्यालय आज भी उन छात्राओं के लिए है और भविष्य में रहेगा।जो इस विद्यालय से पढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगी। विद्यालय की प्रशासक शाहिदा किरमानी ने कहा कि विद्यालय अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए क्षेत्र और समाज में एक अलग पहचान बनाने में हमेशा अग्रणी रहा। समाज की चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा के दौर में भी सर्वोत्तम रहा है और आगे भी रहेगा। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सबा खान ने कहा कि विद्यालय में ऐसे आयोजनों से छात्रों में नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ाने और बढ़ाने तथा नए कीर्तिमान स्थापित करने सहायक होगा। इस अवसर पर बेचन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र मिश्र, वंदना आर्य,सुमन, आफरीदा,नुसरा, कशिश पाण्डेय आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।