हीरा लाल पटेल इण्टर कालेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों की कलाओं से भावविभोर हुई हुए दर्शक

प्रयागराज गौरव।यमुनापार के करछना क्षेत्र के अंतर्गत हिनौता महोरी में स्थित हीरालाल पटेल इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा देश में चल रही कुरूतियों के प्रति जागरूकता के प्रति नाटक दिखाया गया।और इण्टर कालेज के प्रबंधक मीना देवी के द्वारा बच्चों को तथा आये हुए अथितियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया। तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों अपने माता पिता की प्रत्येक बातों को मानते हुए उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चले और शिक्षा लेकर अपना नाम रौशन करें।छात्र-छात्राओं के द्वारा तरह तरह के गीतों पर नृत्य करके अपने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीते।विदाई समारोह के दौरान छात्र छात्राओं के आखों में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अध्यापकों द्वारा अपने वक्तव्यों में बच्चों को समझाते हुए कहा कि यह विदाई नही यह परीक्षा तैयारी फौज की विदाई है, जिस तरह से हमारे देश के नौजवान फौजी अपने देश की रक्षा में रात्रि दिन जागकर देश की सुरक्षा देकर अपना नाम रौशन करते हैं उसी तरह बच्चों आपकी बोर्ड की परीक्षा है कड़ी मेहनत करके अपने विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रौशन करे। विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान कालेज प्रबंधक मीना देवी पटेल कालेज के प्रधानाचार्य रजवन्त सिंह पटेल, बीर सिंह, राम सूरत, इन्द्रपाल सिंह, सुशील कोटार्य,सोन करन पटेल, राकेश पटेल, बिरेंद्र पटेल, सर्वेश मिश्रा, मन्जू मैम, शोभा मैम, क्रांति मैम, अनुष्का मैम सहित अभिभावकों की मौजूदगी में विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।