LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कौंधियारा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्वेटर

मोती लाल नेहरू इण्टर कॉलेज कौंधियारा में 105 बच्चों को वितरित किया गया स्वेटर

प्रयागराज गौरव।क्षेत्र के मोती लाल नेहरू इण्टर कॉलेज कौंधियारा में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा अन्नू मिश्रा ने शिरकत की और 105 बच्चों को स्वेटर वितरित किया।अन्नू मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए न तो कोई दान है और न ही अनुदान।यह सिर्फ छोटे बच्चों के लिए गिफ्ट है।हम सभी का प्रयास है कि इस ठंड के मौसम में जब बड़ों की हालत खराब है तो छोटे बच्चों को राहत देने का प्रयास है।उपस्थित गुरुजनों से कार्यरत विद्यालयों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की।बच्चे केवल पढ़ाई करें,वह देश का भविष्य हैं,उनकी हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही है।विशिष्ट अतिथि कमलेश मिश्र ने कहा कि हर स्कूल के बच्चों से कहा कि ठंड के दिनों में स्वेटर उनको राहत देगा।कहा कि जरूरतमंद की सहायता और दान करना धर्म का कार्य हैदान करना धर्म का कार्य है। उन्होंने कहा कि यदि धन का उपयोग दान करके नहीं किया जाए तो वह विनाश का कारण भी बन सकता है।उन्होंने कहा कि हमें दान करते रहना चाहिए।स्कूल भी शिक्षा का मंदिर है।कार्यक्रम के संचालक अनुज पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं जरूरतमंदों बच्चों को हर प्रकार का सहयोग देना हम सबका कर्तव्य है उन्होंने स्कूल के बच्चों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता रवि पाण्डेय,शिव सागर ओझा,शिवराज यादव, अनुपम कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!