LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

अनिकेत स्माइल फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन

प्रयागराज गौरव।अनिकेत स्माइल फाउंडेशन ,जसरा , प्रयागराज एवं गंगा गोमती टेक्निकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ,कड़ा धाम, कौशांबी के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन अनिकेत स्माइल फाउंडेशन के शिविर में दिनांक 18 /2/2024 को समय 12:30 बजे रखा गया। इस सम्मान समारोह में में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं राजेंद्र मिश्र, प्रबंधक, मोती लाल नेहरू पी.जी. कॉलेज , कौंधियारा, प्रयागराज, मनोज मिश्रा (समाजसेवी ) सिद्धांत कुमार (मजिस्ट्रेट माघ मेला), ऋषि मिश्रा (मजिस्ट्रेट माघ मेला), डॉ.देव कुमार यादव, कैंसर रोग विशेषज्ञ (सहायक आचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज), डॉक्टर अशोक कुमार पांडेय (सह सहायक आचार्य, इविंग क्रिश्चियन कॉलेज) , यज्ञ नारायण सिंह , विक्रम बहादुर सिंह परिहार, राकेश वर्मा आदि को प्रमाण -पत्र अंग वस्त्र ,मां शीतला की फोटो , बैच लगाकर अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज के संस्थापक डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी एवं गंगा गोमती के अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ,कड़ा धाम, कौशांबी ने सभी को सम्मानित किया। इसके बाद अनिकेत स्माइल फाउंडेशन में लगभग 400 से 500 लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज धीरे-धीरे कैंसर मरीजों को अपना सहयोग प्रदान कर रहा है । प्रयागराज में अनिकेत स्माइल फाउंडेशन कैंसर के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहा है और लोगों को आशा की किरण के रूप में दिखाई दे रहा है । आए हुए सभी सम्मानित बंधुओ ने अनिकेत स्माइल फाउंडेशन एवं गंगा गोमती टेक्निकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में डॉ विक्रम शुक्ला ने सभी सम्मानित लोगों का आभार प्रकट किया । सचिव अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरी संस्था का उद्देश्य समाज सेवा है । इस समारोह में मुख्य रूप से भाग लेने वाले डॉक्टर अशोक पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, इन्द्र जीत
पटेल,डॉक्टर एकता चतुर्वेदी, वंदना यादव, अमृता चतुर्वेदी , डॉक्टर राम सिंह डॉक्टर आनंद सिंह शंकर, यश पाण्डेय, शुभम द्विवेदी, राघवेन्द्र द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!