सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हुई अटल आवासीय परीक्षा
जिले के आठ तहसीलों में परीक्षा का आयोजन किया गया

प्रयागराज गौरव।श्रम विभाग द्वारा आयोजित अटल आवासीय परीक्षा का आयोजन रविवार को कोरांव के बेलहट स्थित अटल आवासीय विद्यालय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रृंगी ऋषि इण्टर कॉलेज घटवा में संपन्न हुई।जिसमें केवल एक ही परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को प्रशासन की निगरानी में विभाग द्वारा सुरक्षा के बीच ले जाया गया।श्रम विभाग की ओर से आयोजित अटल आवासीय परीक्षा में 41 बच्चों के द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें कक्षा छह में प्रवेश के लिए 28 और कक्षा नौ में प्रवेश के लिए 13 ने आवेदन किया गया था।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह ने दी।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन द्वारा एक सेक्टर और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा एक एक अतिरिक्त सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी नामित किया गया था। सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा के दौरान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं विभाग के अधिकारियों द्वारा भी कक्षों का निरीक्षण किया जाता रहा।कोरांव स्थित विद्यालय के लिए प्रयागराज मंडल से दो हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमे लगभग 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी।सहायक श्रम आयुक्त लालराम के अनुसार प्रयागराज के आठ तहसील में कौशाम्बी के तीन,फतेहपुर के तीन और प्रतापगढ़ के एक तहसील के केंद्र पर सुबह 11बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित परीक्षा शकुशल सम्पन्न हुई।अटल आवासीय स्कूल में ऐसे श्रमिकों को लाभ प्रदान किया जाता है,जो श्रम विभाग में पंजीकरण करा चुके हैं और पंजीकरण के बाद एक वर्ष पूर्ण हो चुका हो। एक रजिस्टर्ड श्रमिक अपने दो बच्चों का एडमिशन अटल आवासीय विद्यालय में करवा सकता है।इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों को भी इस विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है।
अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा पास करने वाले श्रमिकों के बच्चों को कोरांव में स्तिथ बेलहट विद्यालय में कक्षा छह और नौ में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से शिक्षा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएगी।निशुल्क शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को रहने के लिए आवास की व्यवस्था, खाने के लिए खाना,खेल कूद के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था भी निशुल्क प्रदान करवाई जाती है।