LIVE TVअयोध्याउत्तर प्रदेशधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

विद्यालय में वार्षिकोत्सव ”अभ्युदय” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रयागराज गौरव।सेंट्रल एकेडमी, सराय इनायत शाखा में रविवार 25 अक्टूबर 2024 को ग्रैन्ड पैरेन्ड डे तथा विद्यालय के दूसरे वार्षिकोत्सव ”अभ्युदय” का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रृंगवेरपुर तीर्थ के पीठाधीश्वर आचार्य रामानुजाचार्य जी उपस्थित रहे|इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डयरेक्टर एस०के० तीवारी,सराय इनायत शाखा की प्रधानाचार्या ॠचा त्रिपाठी,क्षूंसी शाखा के प्रधानाचार्य आनंद पाण्डेय, पैरेन्टस प्रइड की प्रधानाचार्या दीप्ती मिश्रा, शंकरदेव त्रिपाठी, डॉ उमेश मिश्रा, रजनीश तिवारी अभिभावक और बच्चो के दादा-दादी, नाना-नानी तथा सराय इनायत शाखा के सभी अध्यापक-अध्यापिका और बच्चे उपस्थित रहे | इस अवसर पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती की वन्दना तथा पूजा की गयी फिर मुख्य अतिथि महोदय ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की | फिर बच्चों ने स्वागत नृत्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया | कार्यक्रम में आदरणीय डयरेक्टर सर द्वारा ग्रैन्ड पैरेन्ड डे को आॕवार्ड देकर सम्मानित किया गया | इसके अतिरिक्त बहुत से मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये | अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के ऊपर बच्चों ने कार सेवा से लेकर वर्तमान समय के मंदिर निर्माण तक की एक झांकी प्रस्तुत की | इस कार्यक्रम से प्रसन्न होकर आदरणीय आचार्य जी ने बच्चों को ग्यारह हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान दिया इस महत्वपूर्ण अवसर पर आए हुए अभिभावकों में से एक अभिभावक ने इक्यावन सौ रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया|कॉलेज के डयरेक्टर ने मुख्य अतिथि तथा सभी उपस्थित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद दिया|उन्होंने कहा यदि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे तो वह आगे चलकर दुनिया में हमारा और अपना मार्गदर्शन अच्छी प्रकार कर सकते हैं | सभी सदस्य आदरणीय डयरेक्टर सर की बातों से काफी प्रभावित हुऐ | सराय इनायत शाखा की प्रधानाचार्या ॠचा त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी सदस्यों का स्वागत और आभार प्रकट किया तथा विद्यालय और उसकी बढती हुई लोकप्रियता और शिक्षा की गुणवत्ता के विषय में सबको समझाया | आदरणीय प्रधानाचार्या की बातों से लोग काफी प्रभावित हुऐ | सभी दर्शकों ने कार्यक्रम में बहुत उत्साह दिखाया | लोगों को पता ही नही चला की कब दो घन्टे बीत गए | अंत में सराय इनायत शाखा की प्रधानाचार्या ॠचा त्रिपाठी ने आयोजन में आये हुये सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया |

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!