LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

विज्ञान बच्चों के कौशल और जिज्ञासा को विकसित करना अपरिहार्य

दांदूपुर स्थित समदरिया स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

प्रयागराज गौरव।वैश्विक परिप्रेक्ष्य में विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना कठिन है। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में अन्वेषण, रचनात्मकता और समस्या-समाधान का कौशल विकसित होता है।यह वक्तव्य उप जिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी ने व्यक्त किया। वह मंगलवार को दांदूपुर स्थित समदरिया स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी पीएन द्विवेदी ने बच्चों के कौशल औरके उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर वैज्ञानिक अवधारणा तथा प्रयोग की क्षमता विकसित होती है। जो आगे चलकर शोध और सिद्धांत में तब्दील हो जाती है।
वरिष्ठ पत्रकार पीएन द्विवेदी ने बच्चों के कौशल और जिज्ञासा की सराहना की और कहा कि नवीन विचारों के क्रियान्वयन में इन्हें लीक से हटकर सोचने की प्रेरणा मिलती है।
डा रमा सिंह ने उक्त प्रदर्शनी में रखे गए मॉडलों को प्रासंगिक बताया।
गौरतलब है कि कक्षा 3 से लेकर 8 वीं तक के लगभग 70 बाल वैज्ञानिकों द्वारा ज्ञान-विज्ञान के 24अत्याधुनिक मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्रों द्वारा बैंड बाजे के साथ अतिथियों की अगवानी की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक डा मणि शंकर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा अम्बिका पाण्डेय व आभार ज्ञापन प्रधानाचार्या पुष्पा आनंद ने किया। इस अवसर पर दिनेश तिवारी,प्रभात शुक्ल, राजेश शुक्ल,सुभाष तिवारी,अख्तर अब्बास, विनोद तिवारी,प्रदीप दुबे, पीके तिवारी,दिलीप मालवीय,सिद्धार्थ अर्जुन,अवैश अहमद कादम्बरी द्विवेदी, विमला कुमारी, नीतू सिंह,अनीता, कल्पना मिश्रा, विनोद यादव,नूर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!