LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें शिक्षक-अरुण अवस्थी

अकोढ़ा में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज गौरव।कौंधियारा विकास खंड के अन्तर्गत अकोढ़ा गाँव स्थित रघुनन्दन गेस्ट हाऊस मे खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा अरूण कुमार अवस्थी के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्राम प्रधान,स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्रब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि अधीक्षक कौंधियारा पंकज कुमार पवन ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की सुरुवात की।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा को स्पष्ट करते हुए अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था एवं शैक्षिक स्तर के उन्नयन हेतु कायाकल्प 19 बिन्दु संतृप्तिकरण,मिशन प्रेरणा, निपुण भारत एवं दीक्षा जैसे कई कार्यक्रम शासन,बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहें हैं।जिसमे कायाकल्प का कार्य ग्राम प्रधानों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।कार्यक्रम के अंर्तगत बच्चों ने नाटक के द्वारा सरकारी योजनाओं द्वारा जागरूक किया गया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कौंधियारा ब्लाक के अन्तर्गत कई गांव के ग्राम प्रधान एवं प्रधान अध्यापक,प्रभारी प्रधान अध्यापको को ब्लॉक प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सभी एआरपी द्वारा डीबीटी योजना,निपुण भारत आदि बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
विकासखंड के अंतर्गत 10 छात्र छात्राओं10 छात्र छात्राओं को को राष्ट्रीय अभियान प्रतियोगिता के तहत पुरस्कार दिया गया,जिसमें अर्पित बिंद और अमन यादव को प्रथम के एवं प्रियांशी,करीना यादव,अभिषेक,अंचल गौड़,ओम प्रकाश, सत्यम मिश्र,अमन,सनी कुमार प्रजापति को भी सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया।
कार्यक्रम का संचालन महेश शुक्ल एवं आभार ज्ञापन एआरपी शत्रुध्न शुक्ल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय,प्रधान मनोज कुशवाहा,समर बहादुर सिंह,दुर्गेश मिश्र,शिक्षामित्र जिलामंत्री जनार्दन पाण्डेय,हेमंत तिवारी,कमल सिंह,राजेन्द्र पाण्डेय,अनुराग पांडे,अनिल कुमार सिंह,विनोद कुमार मल्ल,प्रधान मानिकचंद्र यादव,प्रधान गुलाब गौड़ सहित कई गांव के प्रधान,प्रधानाध्यापक,शिक्षक एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!