LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

माहवारी और स्वच्छता का जागरूकता ही जीवन को खुशहाल बना सकता हैं -डॉ अभिषेक सिंह

प्रयागराज गौरव।प्रत्येक बेटियों एवं महिलाएं माहवारी के समय में स्वच्छता का ध्यान रखना जीवन की असली सफलता हैं सफलता ही समृद्धि का मार्ग खोलता हैं मुख्य अतिथि सीएचसी शंकरगढ़ अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह ने प्रायोजक कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से आयोजक संजीवनी ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा ग्राम  गोइसरा, शंकरगढ़ में आयोजित महिलाओं /किशोरियों के स्वास्थ्य पोषण तथा माहवारी स्वच्छता हेतु निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम में डॉ सिंह ने कहा स्वच्छता ही संक्रमणों से बचाती है,बल्कि महिलाओं को भी सुरक्षित और स्वस्थ रखने में मदद करती है।जिस भी बेटियों और महिला को बीमारी हैं उन्हें संकोच व शर्म छोड़कर डॉक्टर से सीधे बात करेगी तो समय से इलाज होने से जीवन स्वस्थ रहेगा। संजीवनी एमडी उदित नारायण शुक्ला ने कहा माहवारी के समय में सही हाइजीन प्रैक्टिस करना जरूरी है। सही सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना, साफ-सुथरे कपड़े पहनना और सही तरीके से हाथ धोना आदि सही हाइजीन प्रैक्टिस हैं।

इस मौके पर ग्राम प्रधान रमा देवी, वीरेंद्र पाण्डेय, होरी लाल केसरवानी, जादूगर अभिषेक, ध्रुव तिवारी, चंद्रावती केसरवानी, रागनी शुक्ला, रोशनी शुक्ला, राजेश कुमार, दिलीप तिवारी, पत्रकार पीसी पांडेय, डॉ निष्ठा सिंह, डॉ शिवानी पांडेय, डॉ मुकेश, डॉ आदित्य शिकालीगर,डॉ मुकेश गोठवार आदि उपस्थित रहें।इससे पहले जादूगर अभिषेक ने जादू दिखाकर मन को मोहित किया, लगभग 150 बेटियों और महिलाओं ने डाक्टर को दिखाया और दवा लिया लगभग 350 निशुल्क सेनेटरी पैड दिया गया।कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता दिनेश तिवारी ने किया।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!