LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

हवन और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

प्रयागराज गौरव।विकास खंड कौंधियारा क्षेत्र के ग्राम पिपरहटा में चल रही सप्ताहिक श्रीमदवागवत भागवत कथा का समापन शुक्रवार को हो गया।कथा के समापन के बाद हवन यज्ञ और भंडारा हुआ। इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने जयकारे भी लगाए।
व्यास श्याम सुंदर महाराज जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है।श्रीमद्भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथा के समापन पर यजमान घनश्याम तिवारी एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने व्यासपीठ पर आरती की। कथा समापन पर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!