भाजपा नेता ने जनसंपर्क कर चुनाव पर की चर्चा

डॉ संगम मिश्र ने बारा विधानसभा में व्यापक जनसंपर्क किया।
प्रयागराज गौरव।शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ संगम मिश्र द्वारा बारा विधानसभा के झझरा चौबे गांव में बड़कू चौबे के भाई की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर गए।वहां पर घनश्याम चौबे आदि लोगों से भेंट मुलाकात हुई।दुखी परिवार को ईश्वर सहनशक्ति प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की।अतरी समदरिया गांव में रामायण द्विवेदी के यहां होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया।बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित रहे।प्रचार प्रसार के लिए भारतीय जनता पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक सभा में पहुंच कर सबको मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।जिसमें नारीबारी मंडल के अध्यक्ष अंजनी लाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश पांडे की माता जी की देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनसे भेंट की एवं माता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महुआरिया के प्रफुल्ल तिवारी जी की दादी के देहावसान में उनके यहां पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।इसी क्रम में डॉ संगम मिश्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गड़ैया लोनी पार के अनुजेश्वर ठाकुर की पत्नी के देहावसान पर उनके घर जाकर के शोक संवेदना व्यक्त की। कांटी गडैया गांव में रामायण के समापन समारोह में उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत से सम्माननीय व्यक्ति उपस्थित रहे।जिसमें मुख्य रूप से दिवाकर ठाकुर, राजनाथ द्विवेदी, एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज,राम अधार तिवारीर विजय सिंह पटेल,बड़कू चौबे, रामायण प्रसाद द्विवेदी, रामनाथ द्विवेदी,पंकज तिवारी,गौरव तिवारी, अमित मौर्य विस्तारक करछना,अनुराग पांडे विस्तारक कोरांव, शशिकांत शुक्ला, यश विक्रम त्रिपाठी,डॉ उग्रसेन तिवारी, लल्लन झा, अंकुर सिंह आदि बहुत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सम्माननीय लोग लोग उपस्थित रहे।