खुशहाल परिवार के लिए महिला का स्वस्थ होना आवश्यक है-डॉ नीता साहू
कंटेनर ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से संजीवनी ट्रस्ट प्रयागराज ने 368 महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया

प्रयागराज गौरव।सही पोषण,स्वास्थ्य जागरूकता और सेनेटरी पैड ही किशोरियों/महिलाओं में समर्थ,स्वस्थ और सुरक्षित महसूस करने में मदद मिलेगी यह बातें बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ नीता साहू ने कंटेनर ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से संजीवनी ट्रस्ट प्रयागराज द्वारा ग्राम चकसुचेर , शंकरगढ़ में रविवार को आयोजित माहवारी, स्वच्छता, जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम में कहीं।
समाजसेवी संत प्रसाद पांडेय ने संबोधन में कहा जो किशोरियों और महिलाओं के स्वस्थ जीवन की खुशहाली को बढ़ावा देने का प्रयास संजीवनी कर रहे हैं। कॉनकॉर के द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है गरीब महिलाओं को स्वस्थ और सुरक्षित माहवारी के दौरान सहायता प्रदान करना। इसके माध्यम से महिलाएं हाइजीनिक सेनेटरी पैड का उपयोग कर सकती हैं,जिससे उनका स्वास्थ्य और हाइजीनिक स्तर बना रहता है।बीमारी न होने से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होगा।
मुख्य अतिथि डॉ नीता साहू ने कहा स्वास्थ्य जागरूकता के माध्यम से महिलाओं को सही पोषण, स्वस्थ जीवनशैली और महिला स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।अब समय बदल गया हैं कि गंदे कपड़े का उपयोग बंद कर दे, गंदे कपड़ों एवं सही स्वच्छता का ध्यान न रखने के कारण इन्फेक्शन से बीमारियों के मकड़जाल से उलझ कर बेटियां और बहनों का जीवन कष्ट प्रद हो जा रहा हैं खुशहाल जीवन में बीमारी के ग्रहण से दो परिवार प्रभावित होते हैं।अब वरदान बनकर संजीवनी खड़ा हैं।जो गरीब किशोरियां /महिलाएं हैं,उन्हें एक साल तक निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण करेंगे। स्वास्थ्य जागरूकता की पहल के माध्यम से ही किशोरियों और महिलाओं के स्वस्थ जीवन में खुशहाली आएगी।
संजीवनी ट्रस्ट के एमडी/ सचिव उदित नारायण शुक्ला ने बताया कि जो किशोरियां एवं बहनें गरीबी के कारण सेनेटरी पैड नहीं खरीद पाते हैं।ऐसे 300 किशोरियों और महिलाओं को चयनित एक गांव में एक साल तक निशुल्क सेनेटरी पैड कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड दिल्ली प्रदान करता रहेगा।जिससे जागरूक होकर स्वस्थ रखकर सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।इस दौरान डॉ बबलू पटेल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग टीम ने लगभग 368 सर्दी, बुखार,खांसी, एलर्जी, कमर व बदन दर्द,कुपोषित आदि बीमारी से पीड़ित किशोरियों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां प्रदान किया और उन्हें निःशुल्क सेनेटरी पैड प्रदान किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सृष्टि पांडेय, कुसुम विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी, डॉ संतोष विश्वकर्मा, प्रतिनिधि राजू पांडेय, सुषमा तिवारी, सौरभ शुक्ला, सिद्धार्थ पांडेय,ध्रुव तिवारी,रागनी शुक्ला,चंद्रावती केसरवानी, रोशनी केसरवानी, दिव्या शुक्ला, संजय विश्वकर्मा,सीएचओ मुकेश कुमावत, अंचल कौशल, पूजा, पूनम सिंह तथा मुकेश गोठवाल आदि ने सहभागिता देकर किशोरियों और महिलाओं को जागरूक किया।सुप्रसिद्ध गायक उमेश कन्नौजिया की अगुवाई में काव्य भजन के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।