LIVE TVप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

अबकी बार 400 पार-डॉ संगम मिश्र

प्रयागराज गौरव।

मंगलवार को भाजपा नेता डॉ संगम मिश्र द्वारा घर-घर जाकर लाभार्थियों को योगी- मोदी सरकार के कार्यों की जानकारी दी गयी।मेजा करछना उभारी गांव सभा में होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।बूथ प्रभारी उभारी संजय पांडेय के आवास पर यह विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए।बूथ अध्यक्ष संजय पांडेय ने अपने बगल में स्थित शिव मंदिर में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। होली मिलन कार्यक्रम में उभारी गांव के अलावा अन्य गांवों के भी सम्मानित लोग व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रम के समापन के बाद डॉ संगम मिश्र ने लोगों से नारा लगवाया-तीसरी बार मोदी सरकार।सीट मिलेगी 400 पार।दलित बस्ती में भी लाभार्थियों के घर-घर जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉ संगम मिश्र ने मोदी योगी सरकार की उपलब्धियां व कार्यों के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। दलित समाज के लोगों के यहां जाकर उनका हाल-चाल जाना।नव मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में 370 वोट अधिक डलवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा इससे भाजपा का 370 सीट प्राप्त करने का लक्ष्य पूर्ण होगा। वहां भी लोगों से नारा लगवाया।फिर होगी मोदी सरकार।सीट आएगी 400 पार।क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।जिसमें मुख्य रूप से दुल्लर नेता,शिव शंकर पांडे,कन्हैया मास्टर, बंसी लाल भारतीय,दिनेश पांडे,सतीश भारतीय, धर्मराज द्विवेदी,पिंटू भारतीय एवं संतोष आदि लोग उपस्थित रहे।भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र का बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं,वरिष्ठ नागरिकों ने चौराहों पर माला पहनाकर स्वागत् किया और डॉ संगम मिश्र जिंदाबाद के नई लगाये।वहां पर भी लोगों ने नारा लगाया।तीसरी बार मोदी सरकार।अबकी बार 400 पार।डॉ संगम मिश्र सुबह से शाम तक क्षेत्र के भ्रमण पर ही रहते हैं।आज भी रोज की भांति इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र का व्यापक जनसंपर्क किया।बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।जिनमें मुख्य रूप रूप से यमुनापार भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप शुक्ल,एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज, शंकरदेव त्रिपाठी एडवोकेट,दुल्लर नेता, शिव शंकर पांडे, यश विक्रम त्रिपाठी,कन्हैया मास्टर,बंसी लाल भारतीय, दिनेश पांडे, सतीश भारतीय,धर्मराज द्विवेदी,पिंटू भारतीय एवं संतोष आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सम्माननीय लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!