फिर आएगी मोदी सरकार,सीट मिलेगी 400 पार- डॉ संगम मिश्र

प्रयागराज गौरव।मेजा करछना बेलारी गांव सभा में ग्राम प्रधान के.डी.कोरी के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का विशाल आयोजन हुआ। होली मिलन समारोह में डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए। के.डी.कोरी के यहां गांव के सम्मानित लोग व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गीत-गौनई के समापन के बाद डॉ संगम मिश्र ने लोगों से नारा लगवाया-तीसरी बार मोदी सरकार।सीट मिलेगी 400 पार।डीहा चुप्पेपुर दलित बस्ती में लाभार्थियों के घर-घर जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉ संगम मिश्र ने मोदी योगी सरकार की उपलब्धियां व कार्यों के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। दलित समाज के लोगों के यहां जाकर उनका हाल-चाल जाना। गोष्ठी में नव मतदाताओं से इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में 370 वोट अधिक डलवाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा इससे भाजपा का 370 सीट प्राप्त करने का लक्ष्य आसानी से पूर्ण हो जाएगा। वहां भी लोगों से नारा लगवाया।फिर होगी मोदी सरकार।सीट आएगी 400 पार। इसके बाद डॉ संगम मिश्र चंदौली गांव गए।वहां भैरव लाल पटेल की धर्मपत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।वहां पर भी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।जिसमें मुख्य रूप से आलोक कुमार चौधरी ग्राम प्रधान चंदौली, व भड़ेवरा मंडल के महामंत्री रामबाबू आदि लोग उपस्थित रहे।भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र का बीरपुर चौराहे पर उमेश चंद्र पांडे पूर्व प्रधान के नेतृत्व में आए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,वरिष्ठ नागरिक व बड़ी संख्या में उपस्थित सैकड़ो लोगों ने माला पहनकर व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत् किया। वहां पर भी लोगों ने नारा लगाया।तीसरी बार मोदी सरकार।अबकी बार 400 पार।डॉ संगम मिश्र सुबह से शाम तक क्षेत्र के भ्रमण पर ही रहते हैं।आज भी रोज की भांति इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र का व्यापक जनसंपर्क किया।बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।जिनमें मुख्य रूप रूप से यमुनापार भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप शुक्ल,एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज,अमरेश मिश्र,मंडल महामंत्री रामबाबू,राजा राम चोधरी,जग्गू पाल,यश विक्रम त्रिपाठी,बाबू पाल,रिंकू पाल,घनश्याम पाल आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,वरिष्ठ नागरिक एवं नए मतदाता उपस्थित रहे।