LIVE TVप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

मुसहर बस्ती में समाजसेवी द्वारा लगवाया गया हैंडपंप

प्रयागराज गौरव।कौंधियारा क्षेत्र के जोकनई ग्राम पंचायत के रौंहा मजरे के मुसहर बस्ती में कई दशकों से पानी की बहुत अधिक समस्या थी,जिसे अधिवक्ता सुभाष तिवारी द्वारा हैंडपंप अधिष्ठापन कराकर बस्ती में पानी की समस्या से निजात दिलाया है।अधिवक्ता सुभाष तिवारी के इस कार्य से प्रभावित होकर जोकनई ग्राम पंचायत के स्थानीय लोग राममणि शुक्ला, नन्हेंलाल गुप्ता, राजूराम गुप्ता,अकबर खान, द्वारिका प्रसाद शुक्ला आदि लोगों ने इस कार्य की सराहना की।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!