LIVE TVउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

कौंधियारा में पीएम आवास योजना सर्वे उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन

सदन ने कुल 38092056.35 रुपए की कार्य योजना स्वीकृत की गई

 

विकासखंड कौंधियारा के अंतर्गत ब्लॉक सभागर में ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र की अध्यक्षता में पीएमएवाई-जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी की पंचायत भवन में बैठक हुई। आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को 5 वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है।शासन से जारी आदेश के अनुसार अब इस योजना के अंतर्गत आगामी वर्षो में पत्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को खंड विकास अधिकारी चंदन देव पाण्डेय ने सभी को जानकारी देते हुए बताया की जो लोग आवास योजना का अब तक लाभ नहीं उठा पाए हैं ,उन सभी परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

 

बैठक की अध्यक्षता प्रमुख कौंधियारा इंद्र नाथ मिश्र

 प्रमुख कौंधियारा इंद्रनाथ मिश्र द्वारा
बैठक की अध्यक्षता  करते प्रमुख कौंधियारा इंद्र नाथ मिश्र

जी ने किया, जिसमे गत वर्ष की कार्यवाही की पुष्टि0 पिछले कार्य योजना के 341 कार्यों को इस बार की बैठक में भी सम्मलित करने का सदन ने अनुमोदन किया। वित्तीय वर्ष 23 24 के आय व्यय पर चर्चा की गई। पंचम राज्य वित्त में  16816813.00 रुपए अवशेष एवं पंद्रहवां वित्त में 21275243.35 अवशेष धनराशि उपलब्ध है। इस प्रकार सदन ने कुल  38092056.35 रुपए की कार्य योजना स्वीकृत की गई जिसे इस वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा।
मनरेगा में 382800 मानव दिवस के सापेक्ष आज तक 158798 मानव दिवस सृजित किया गया है, सदन को विश्वाश दिलाया गया है की इस वर्ष के अंत तक 100% लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

कौंधियारा विकास खंड में कुल 19 खेल के मैदान लिए गए है, जिनमे से 6 पूर्ण हो गए हैं, बाकी जल्द पूर्ण किया जाएगा, वही अमृतसरोवर कुल 29 चयनित है जिनमे से 11 पूर्ण है।
वित्तीय वर्ष 24 -25 में प्रधान मंत्री आवास के सर्वे के बारे में सदन को जानकारी दी गई तथा पात्रता एवं अपात्र के बारे में सदन को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिससे क्षेत्र के लोगो को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सके।

सर्वे के बाद आवास प्लस 2018 की सूची में नए पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाएगा। अब आवास पात्रता के कुछ नियम में बदलाव किए गए हैं जिन्हे ध्यान में रखते हुए पात्र लाभार्थियों को आवास की श्रेणी में रखा जाएगा।
खंड विकास अधिकारी चंदन देव पांडेय ने सभी की उपस्थिति में आवास सर्वे उन्मीखरण कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के मध्यम से किया।ब्लॉक प्रमुख कौंधियारा इंद्र नाथ मिश्र  द्वारा आए हुए आगंतुकों के प्रति धन्यवाद दे कर बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम में एबीएसए कौंधियारा अरुण कुमार अवस्थी,एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह,राजेश कनौजिया,राजकुमारी देवी,कृष्णानन्द ओझा,अशोक कुमार सिंह,इंद्र बहादुर सिंह,विनीत कुमार पाठक,आदेश कुमार शर्मा,बृजेश कुमार गौड़,मनोज कुमार, सत्य राम यादव, अर्पित श्रीवास्तव, अमान उल्लाह ,कृष्ण श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, स्वाति जेसव6,ओम प्रकाश चौधरी, राजीव कुमार मिश्र सहित ग्राम प्रधान, बीडीसी,सहायक विकास अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!