LIVE TVअयोध्याउत्तर प्रदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक कर शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने उठाए प्रमुख मुद्दे

बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के मुद्दों पर हुई बैठक

प्रयागराज गौरव।

शनिवार को लखनऊ में नेता सदन विधान परिषद एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रदेश के शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्यों जिनकी संख्या 16 है की बैठक उनके द्वारा विधान परिषद पर उठाए गए बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के मुद्दों पर हुई बैठक में शिक्षक क्षेत्र से आठ एवं स्नातक क्षेत्र से दो सदस्य उपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षा के उठाए गए प्रमुख मुद्दे

वर्ष 1981 से 2020 के बीच नियुक्त शिक्षकों से मांगे जाने वाले अभिलेख पर माननीय उपमुख्यमंत्री ने इसे औचित्य हीन बताया और अभिलेख नहीं मांगे जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

2-वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा नियमावली एवं सम्मानजनक मानदेय के मुद्दे पर अधिकारियों से पूरे आंकड़े के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए और सहान भूतपूर्ण विचार का वादा किया।
3- एन पी एस के राज्यांश को अद्यतन अपडेट के मुद्दे पर उचित एवं आवश्यक निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

4- माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त किये जा रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अर्हता के संबंध में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में वर्णित व्यवस्था के अनुसार अर्हता का निर्धारण करने का का निर्देश दिया।

5- इटावा के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की जांच तत्काल करने एवं उन्हें हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

6-शिक्षकों के लंबित अवशेष दयकों के शीघ्र भुगतान के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

7-पुरानी मान्यता से संचालित यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में नवीन मान्यता लेने पर पुराने नियम पर ही मानता देने के निर्देश
दिए।
8-विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन की परिधि में लाने के संबंध में अधिकारियों से परीक्षण करने के निर्देश दिए।

9-आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आंकड़ों को एकत्र कर आने के साथ ही माननीय सदस्यों के साथ बैठक कर मुद्दों को निस्तारित करने के निर्देश के साथ बैठक समाप्त हुई।

Prayagrajgaurav

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!